एन एस एस सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन 17 अक्टूबर 2013 को हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता एस एम् सी प्रधान श्री राजेश शर्मा ने प्रधानाचार्य डॉक्टर श्री सुरेंदर शर्मा,कार्यक्रम अधिकारियों श्री विनोद कुमार ,डॉक्टर श्रीमती सुषमा विज, विद्यालय के सभी शिक्षक और 58 स्वयंसेवियों की उपस्थिति में की। समापन समारोह में कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद कुमार ने कैंप की रिपोर्ट पढ़ी। स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमे एन एन एस गीत,समूह गान व नाटी प्रमुख रहे। प्रधानाचार्य महोदय ने स्वयंसेवियों के कार्यक्रम अधिकारीयों की देख रेख में किये सामाजिक, धार्मिक व जागरूकता के कार्यों की वहुत प्रशंषा की। उन्होंने स्वन्सेवियों से भविष्य में ये कार्य जारी रखने का आह्वान किया।
एन एस एस सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन:-
Posted by GSSS PAROL HAMIRPUR HP
Posted on Saturday, October 19, 2013
with No comments
OTHER UPDATES
- एन.एस.एस.स्वयंसेवी छात्रा अंकिता नें दी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल को सलामी:-
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल की अंकिता का गणतंत्र दिवस परेड कैम्प के लिये चयन:-
- पूर्व गणतंत्र दिवस कैम्प में भाग लेंगी एन.एस.एस.परोल की पूनम और अंकिता:-
- एन. एस. एस. शिविर का छठा दिन:-
- एन.एस.एस.शिविर का पांचवां दिन:-
- शिविर का चौथा दिन:-
0 comments:
Post a Comment