Home » , , » राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल की अंकिता का गणतंत्र दिवस परेड कैम्प के लिये चयन:-

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल की अंकिता का गणतंत्र दिवस परेड कैम्प के लिये चयन:-





राष्ट्रीयसेवा योजना की स्वयंसेवी छात्रा अंकिता कुमारी पुत्री श्री जोगिंदर सिंह कक्षा 10+1 का चयन प्रदेश स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड कैम्प के लिये हुआ है. इस बारे उच्च शिक्षा निदेशालय शिमला हि.प्र. से पत्र प्राप्त हो चुका है. एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारियों श्री विनोद कुमार, श्रीमती शशी गौतम और समस्त गुरूजनों  ने इस उपलब्धि पर अंकिता को बधाई दी. अंकिता 18 जनवरी 2015 से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्शाला लालपाणी,शिमला में आयोजित होने वाले कैम्प में भाग लेने के पश्चात 26 जनवरी 2015 को शिमला के रिज मैदान पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर माननीय राज्यपाल को सलामी देगी. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुम कपूर ने इसे विद्यालय और पूरे क्षेत्र के लिये गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया.







0 comments:

Post a Comment


ईश्वर का दाहिना हाथ कोमल परन्तु बांया बहुत कठोर है

रविंदर नाथ ठाकुर

ऐसी वाणी बोलिऐ

Sh. VIRBHADRA SINGH C.M. Himachal PradeshSh. Neeraj Bharti,Hon'ble Chief Parliamentary Secretary (Education),Himachal Pradesh)Sh. P.C. Dhiman Addl. Chief Secy. (Education) to the Govt of Himachal Pradesh  Sh. Shashi Bhushan Sekhri ,Director Higher Education, Himachal Pradesh