राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल की एन एन एस इकाई द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक अंतर्सदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व् जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद कुमार व् श्रीमती सुषमा विज ने स्वंयसेवियों को जागरूक रहने व् समाज को इस खतरनाक रोग के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य डॉ. श्री सुरेंदर शर्मा ने एड्स दिवस मनाने के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के 127 स्वंयसेवियों ने जानकारी प्राप्त की।
NSS Celebrated World AIDS Day.
Posted by GSSS PAROL HAMIRPUR HP
Posted on Saturday, November 30, 2013
with No comments
0 comments:
Post a Comment