01 अक्तूबर,2014.परोल में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात
दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्शाला
परोल में एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ एस.एम.सी.
प्रधान श्री केहर सिन्ह ने किया. शिविर मे कुल 53 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं. शिविर
का विषय व्यक्तिगत साफ-सफाई और सार्वजनिक स्वछता है. स्वयंसेवी गोद लिये गावं
कैहरवीं में विभिन्न गतिविधियों में भाग लेंगे. इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम
अधिकारी श्री विनोद शर्मा, श्री मती शशी गौतम,सलाह्कार समिती सदस्य श्री मती सरला
ठाकुर.श्री मती सुष्मा विज, श्री राकेश शर्मा और विद्यालय की प्रधानाचार्या
श्री मती कुसुम कपूर भी उपस्थित थे. स्वयंसेवियों ने शिविर की शुरूआत विद्यालय
प्रांगण की साह-सफाई से की.
शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कल 02 अक्तूबर के
दिन सभी स्वयंसेवी स्वछ्त्ता अभियान में बढ्चढ कर भाग लेंगे.
0 comments:
Post a Comment