Home » , , » शिविर का तीसरा दिन:-

शिविर का तीसरा दिन:-



03 अक्तूबर,2014:- शिविर के तीसरे दिन की शुरूआत प्रभात फेरी के साथ हुई.  प्रभात फेरी के बाद कार्यक्रम अधिकारी श्री मती शशी गौतम ने स्वयंसेवियों को योगासन आदि का अभ्यास कराया. कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने स्वयंसेवियों को परेड का अभ्यास कराया. नाश्ते के उपरांत स्वयंसेवियों ने कैहरवीं गावं से गासियां माता मंदिर तक के रास्ते को बनाने के लिये कूच किया. यह रास्ता प्राचीन जाहू- हमीरपुर पैदल पथ का ही एक भाग है. रास्ते के किनारे दो ऐतिहासिक बावड़ियों की साफ-सफाई भी स्वयंसेवियों ने की. कैहरवीं ग्राम पंचायत प्रधान श्री तिलक राज व ग्राम पंचायत सदस्य श्रीमती तिलकां देवी  ने स्वयंसेवियों का भरपूर सहयोग किया और स्वयंसेवियों के कार्य को खूब सराहा. दोपहर बाद अकादमिक सत्र में पंजाब नैशनल बैंक डेरा परोल के वरिष्ठ प्रबंधक  महोदय श्री डी. सी. शर्मा जी ने स्वयंसेवियों को बचत के लिये प्रेरित करते हुये बैंक द्वारा छात्रों को प्रदान की जाने बाली  विभिन्न सुबिधाओं की  जानकारी दी.उन्होंने बताया कि चार लाख तक के शैक्षिक ऋण के लिये किसी गारंटर की आवश्यकता नंही होती है . स्वंअसेवियों ने बैंकिंग सम्बंधी अपनी शंकाओं को दूर किया. देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश  किये गये.









































0 comments:

Post a Comment


ईश्वर का दाहिना हाथ कोमल परन्तु बांया बहुत कठोर है

रविंदर नाथ ठाकुर

ऐसी वाणी बोलिऐ

Sh. VIRBHADRA SINGH C.M. Himachal PradeshSh. Neeraj Bharti,Hon'ble Chief Parliamentary Secretary (Education),Himachal Pradesh)Sh. P.C. Dhiman Addl. Chief Secy. (Education) to the Govt of Himachal Pradesh  Sh. Shashi Bhushan Sekhri ,Director Higher Education, Himachal Pradesh