04अक्तूबर,2014:- शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने “हरे कृष्ण हरे कृष्ण
हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव” की धुन पर परोल बाज़ार में प्रभात फेरी निकाली.
उसके उपरांत व्यायाम-योग साधना करके परेड का अभ्यास किया. नाश्ता करने के बाद स्वयंसेवियों ने विद्यालय की चारदीवारी को चूना
किया और नई क्यारियां बनाई. दोपहर के भोजन के बाद अकादमिक सत्र में स्वास्थ्य
केंन्द्र डेरा परोल के प्रभारी श्री बलदेव कालिया व उनकी सहयोगी श्री मती पुष्पा
ठाकुर नें स्वयंसेवियों को व्यक्तिगत स्वछत्ता व एच आई वी एड्स पर जानकारी दी. खेल
आदी के बाद देर शाम स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी की. रात के
खाने के बाद स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. पिछले कल
स्वयंसेवियों ने रावण दहन करके दशहरा खूब धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद शर्मा, श्री मती शशी गौतम
और एन.सी.सी. अधिकारी श्री राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे. स्वयंसेवियों में आरती,अंजली.तिंकल,नेहा,अम्बिका,ज्योती,पायल,अंकिता,तान्या,दीक्षा,पूनम,शिल्पा,शिवम,पंकज,चमन,मनीश,सुरेश,गौरव , राहुल,निखिल,आशीश,विनोद,नीरज,साहिल,आदि ने बढ्चढ कर भाग लिया.
शिविर का चौथा दिन:-
Posted by GSSS PAROL HAMIRPUR HP
Posted on Saturday, October 04, 2014
with No comments
0 comments:
Post a Comment