05 अक्तूबर,2014:-
एन.एस.एस.
के पांचवें दिन स्वंसेवियों ने प्रभात फेरी निकाली. उसके उपरांत
योगासन आदि करने के बाद परेड का अभ्यास किया. नाश्ते के बाद स्वंयसेवियों ने
विद्यालय के प्रांगण मे स्थित पीपल के पौधे को टियाला
बनाय. स्वंसेवियों ने एन.एस.एस. वाटिका का निर्माण किया. उसके बाद दोपहर बाद
अकादमिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी श्री मती शशी गौतम
ने “जीवन में उद्देशय के महत्व” पर
स्वंसेवियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होने बताया
कि उद्देशय एक मार्गदर्शक का कार्य करता है. शाम के समय स्वयंसेवी एलैवन और
कर्यक्रम अधिकारी एलैवन के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन
किया गया जिसमे कर्यक्रम अधिकारी एलैवन टीम विजयी रही. देर शाम सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.
इस अवसर
पर कार्यक्रम
अधिकारी श्री विनोद शर्मा, श्री मती
शशी गौतम और एन.सी.सी. अधिकारी श्री राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे. स्वयंसेवियों में
आरती,अंजली.तिंकल,नेहा,अम्बिका,ज्योती,पायल,अंकिता,तान्या,दीक्षा,पूनम,शिल्पा,शिवम,पंकज,चमन,मनीश,सुरेश,गौरव , राहुल,निखिल,आशीष,विनोद,नीरज,साहिल,आदि ने बढ्चढ कर भाग लिया.
0 comments:
Post a Comment