06 अक्तूबर,2014:- शिविर के छठे दिन 53 स्वयंसेवियों
ने कार्यक्रम अधिकारियों सहित प्रभात फेरी में एन.एस.एस. के प्रेरणा स्त्रोत
महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम-पतित पावन सीता राम” की धुन
पर परोल बाज़ार में प्रभात फेरी निकाली. उसके उपरांत दोनों कार्यक्रम अधिकारियों की
देख-रेख में स्वयंसेवियों ने योगासन और व्यायाम आदि किया. हर रोज़ की भांति परेड का
अभ्यास किया गया. नाश्ते के बाद स्वयंसेवियों ने एक और समाज सेवा का बीड़ा उठाया और
डेरा परोल के ऐतिहासिक डेरे के निकट बावड़ी की सफाई की व
बावड़ी को जाने बाले रास्ते की मुरम्मत की.परोल बाज़ार में एक स्वछ्ता रैली का आयोजन
भी किया. दोपहर के भोजन के बाद कुछ देर
आराम करने के बाद स्वयंसेवियों ने
विद्यालय प्रांगण में साज सज्जा का कार्य किया. सायंकालीन के अकादमिक सत्र में
कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने स्वयंसेवियों को महात्मा गांधी जी के जीवन
के बारे में जानकारी दी और उनसे प्रेरणा
लेकर जरूरतमंदों की सहायता करने के लिये प्रेरित किया. शाम के समय स्वयंसेवियों ने
खेल के मैदान में अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. देर शाम सांस्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर दोनों कार्यक्रम अधिकारियों श्री विनोद
शर्मा व शशी गौतम के इलावा एन.एस.एस. अधिकारी श्री राकेश शर्मा भी उपस्थित रहे. स्वयंसेवियों
में ममता ,प्रियंका अंकिता,नेहा,शिलपा,शिवानी,आरती,अंजली,कविता, कमलेश टिंकल,नेहा,अम्बिका,ज्योती,पायल,अंकिता,तान्या,दीक्षा,पूनम,शिल्पा,शिवम,पंकज,चमन,मनीश,सुरेश,गौरव , राहुल,निखिल,आशीष,विनोद,नीरज,साहिल,आदि ने बढचढ कर भाग लिया.
एन. एस. एस. शिविर का छठा दिन:-
Posted by GSSS PAROL HAMIRPUR HP
Posted on Monday, October 06, 2014
with 1 comment
OTHER UPDATES
- शिविर का तीसरा दिन:-
- लाला मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल में एन.एस.एस. का 07 दिवसीय विशेष शिविर शुरू:-
- प्रवेश सूचना सत्र 2015-16
- एन.एस.एस.स्वयंसेवी छात्रा अंकिता नें दी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल को सलामी:-
- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परोल की अंकिता का गणतंत्र दिवस परेड कैम्प के लिये चयन:-
- पूर्व गणतंत्र दिवस कैम्प में भाग लेंगी एन.एस.एस.परोल की पूनम और अंकिता:-
nice Vinod ji Keep it up
ReplyDelete